Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ जारी है। वहीं पुलिस टीमें सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी कर रही है। गंगानगर पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के विशाल नाम के युवक को फॉलोन करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने
श्रीगंगानगर जिले में लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने के आरोपी विशाल पचार को फॉलो करने वालों के खिलाफ रविवार अल सुबह जिला पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान 95 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए संदिग्धों से डिटेल पूछताछ की गई है। इनको शांतिभंग के आरोप में पाबंद करवाया गया है। भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है कि अगर गैंगस्टर्स को फॉलो किया तो संगठित अपराध की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होगी। इसमें कम से कम 5 साल की सजा का प्रावधान है।


युवा वर्ग से अपील की है कि किसी भी तरह के अपराधियों से संपर्क ना रखें, विशेषकर सोशल मीडिया पर ऐसे अपराधियों को फॉलो व लाइक करना तुरंत बंद कर दें। उनकी किसी भी प्रकार से सहायता ना करें। ऐसा करते हुए पकड़े गए तो संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए नई बनी बीएनएस की धारा 111 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।



