Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी और शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में थाानाधिकारी आलोक सिंह की टीम ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक कमरे पर दबिश दी।


जहां से पुलिस टीम ने करीब 30 ग्राम एमडी,8 पेटी शराब की पकड़ी है। पकड़ी गई शराब में अंग्रेजी और देशी शराब शामिल है। पुलिस ने मौके से एक मामराज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया हे। जिससे अवैध नशीले पदार्थो के सम्बंध में पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



