Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास स्मैक मिला। जिसे गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस उप निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान युवक को रोका और तलाशी ली तो नशा मिला। पुलिस ने राकेश कुमार पुत्र देवीलाल निवासी कालवास को 4.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल वीरेंद्र कालेर,महावीर खोड,रामपाल शामिल रहें।





