Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप गाड़ी के द्वारा टकर लग जाने से विद्युत पोल के टूट जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के वार्ड संख्य 32 में स्कूल के पास की है। जहां पर चारे से भरी हुई पिकअप गाड़ी विद्युत पोल से टकरा गयी। जिसके चलते विद्युत पोल टूट गया और पिकअप पर गिर गया। गनीमत यह रही कि पोल के ऊपरी सिरे पर लगी 11 केवी सहित सभी वायर प्लास्टिक के कवर से कोटेड थी, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पोल पहले से करीब चार फीट तक गली में झुका हुआ था।








