40 वर्ष पूर्ण होने पर सहभागी विकास यात्रा सम्मेलन का हुआ शुभारंभ-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर/लूणकरणसर। पश्चिमी राजस्थान में सामाजिक बदलाव की अलख जगाने वाली संस्था उरमूल ने अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर लूणकरणसर में तीन दिवसीय भव्य समारोह का शुभारंभ आज पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस आयोजन की शुरुआत रंगसूत्रा की निदेशक सुमित्रा घोष , उरमूल ट्रस्ट सचिव रमेश सारण और उरमूल सहयोगी संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दीप प्रज्वल्लन के उपरांत उरमूल की सभी सहयोगी संस्थाओ ने अपना परिचय देते हुए इन 40 सालो की यात्रा के अपने संस्मरण सुनाए। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण संस्था के 40 वर्षों के सफर में जुड़े पुराने और नए साथियों का मिलन रहा। दीप प्रज्वलन के बाद माहौल भावुक और उत्साह से भर गया, जब दशकों से एक साथ काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे से मुलाकात की और अपनी पुरानी यादें ताजा कीं।

उरमूल सेतु संस्थान के सचिव रामेश्वर गोदारा ने बताया की आयोजन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें उरमूल परिवार के पुराने सदस्यों के साथ-साथ नई पीढ़ी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। संस्थाओं का संगम कार्यक्रम में केवल उरमूल ही नहीं, बल्कि देश और प्रदेश की विभिन्न अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी विशेष रूप से शिरकत की।
परिचय सत्र- कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एक वृहद परिचय दौर चला, जहाँ सभी आगंतुकों ने अपना और अपनी संस्था का परिचय दिया। इससे विभिन्न संगठनों के बीच आपसी संवाद और समन्वय का एक नया मंच तैयार हुआ।
संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि पिछले चार दशकों के संघर्ष और उपलब्धियों के सिंहावलोकन का समय है। आने वाले दो दिनों में विभिन्न विषयों पर चर्चा, भविष्य की रणनीतियों और ग्रामीण विकास के नए आयामों पर मंथन किया जाएगा। यह आयोजन उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का माध्यम है, जिन्होंने पिछले 40 वर्षों में उरमूल के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज सेवा में अपना योगदान दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!