Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीबीएम में वाहन पार्किंग को लेकर खबर सामने आयी है। पी.बी.एम. चिकित्सालय एवं उससे सम्बद्ध चिकित्सालय वर्ग समूह के अंतर्गत अस्पताल परिसर में चौपहिया, तिपहिया एवं दोपहिया वाहनों की पार्किंग संचालन व्यवस्था के लिए राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी द्वारा ई-निविदा आमंत्रित की गई है। यह निविदा दो वर्ष की अवधि के लिए जारी की गई है।


निविदा के अनुसार पार्किंग संचालन कार्य की अनुमानित बोली राशि 80 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जबकि बोली प्रतिभूति राशि 4 लाख रुपये तय की गई है। नया टेंडर शर्तों के अनुसार अब पार्किंग में वाहन खड़ा करना थोड़ा महंगा होगा, जिसमें दुपहिया वाहन के लिए 10 रुपए, तिपहिया वाहन के लिए 20 रुपए और चौपहिया वाहन के लिए 30 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
ई-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से बोली पत्र व दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 को अपराह्न 5 बजे से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक फर्म एवं संस्थाएं 12 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे तक अपने दस्तावेज अपलोड कर सकती हैं। वहीं, तकनीकी बोली 15 दिसंबर 2025 को सायं 4 बजे खोली जाएगी।



