Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के ऐतिहासिक पब्लिक पार्क के गेट के क्षतिग्रस्त हालात को लेकर कल दो निर्वतमान पार्षदों ने सड़क रोकने की चेतावनी दी। जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक द्वार के जीर्णोद्धार के लिए निविदा जारी कर दी है। इस सम्बंध में निवर्तमान पार्षद मनोज विश्नोई ने बताया कि कल में और साथ पार्षद प्रफुल हाटीला ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते इसका समाधान नही हुआ तो सड़क जाम कर दी जाएगी।


जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने सूचना दी और कार्य के लिए प्लान तैयार किया। विश्नोई ने बताया कि अब इस कार्य को लेकर निविदा जारी कर दी गयी है। ऐसे में जल्द ही ऐतिहासिक द्वार फिर से अपने पुराने वैभव में लौटेगा। पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने कहा कि प्रशासन ने हमारी बात को सुना और समझा अब उम्मीद है कि जल्द ही आमजन को ऐतिहासकि द्वार का पुराना स्वरूप देखने को मिलेगा साथ ही आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी। पार्षद मनोज बिश्नोई ने जाम की घोषणा वापस ली और बीडिए को धन्यवाद दिया






