Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पडोसियों द्वार परेशान करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मनजीत सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह, जाति मजबी सिख निवासी 17 एसडी जैतपुर, श्रीगंगानगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने जमीन काश्त पर ले रखी है, जिसे छुटवाने के लिए उसके पड़ोसी लगातार परेशान कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6:15 बजे रसूलसर डेजर्ट क्षेत्र में राकेश कुमार, कृष्ण कुमार और राकेश के पिता ने एकजुट होकर मनजीत पर हमला कर दिया। मारपीट में उसे चोटें आईं। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





