Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर की किश्ते नहीं भरने को लेकर विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में विश्वकर्मा गेट के अंदर रहने वाले हरिकिशन पुत्र मोड़ाराम सुथार ने मदनलाल यादव,अश्विनी एडवोकेट,रायसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 जनवरी 2016 को विश्वकर्मा गेट के अंदर की बतायी जा रही है।


परिवादी ने बताया कि उसने अपने मकान का एसबीआई से लोन लिया। जिसकी कुछ किश्ते पेंडिग हो गयी तो आरोपियों ने उसे नकदी रूपए देकर किश्ते भरवा दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए रूपए के बदले में मकान अपने नाम करवा लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



