Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन रजि. जयपुर की बीकानेर शाखा की और से सोमवार को बीकानेर के पूर्व सांसद और अभिनेता धमेन्द्र की 90वीं जयंती पर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था सरंक्षक सुनील दत नागल ने बताया कि इस अवसर पर ओ जाने वाले आजा तेरी याद सताए संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर धमेन्द्र को याद किया गया।


इस दौरान धमेन्द्र को याद करते हुए कई वक्ताओं ने बीकानेर में उनके सांसद रहते हुए वाकियों को याद किया। कार्यक्रम में रामकिशोर यादव, राजेन्द्र बोथरा, नंदकिशोर भूूंड, निहारिका गर्ग, राहुल रंगा, विमल किराडू, श्याम सुंदर सांखला, प्रेम सिरोही, नरेश खत्री, महेश वर्मा, दीपक पारीक, केशव पारीक, शाकिर हुसैन सहित अन्य लोगों ने प्रस्तुतियां दी।



