Bikaner News राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। नाबालिग को शादी के लिए परेशान करने और फांसी लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मृतका के पिता ने रोनक,नूतनदेवी,विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 25 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसकी नाबालिब बेटी पर शादी करने का दबाव बनया। जिसके चलते वह परेशान हो गयी और फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






