Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रात को भोजन के बाद सोए व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर 35 वर्षीय व्यक्ति की नींद में ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय कानाराम श्रीडूंगरगढ़ बाजार में सीट कवर बनाने वाली दुकान पर मुनीम के रूप में कार्यरत था।


रात को भोजन करने के बाद वह सो गया, लेकिन सुबह नंदलाल राजपूत द्वारा जगाने का प्रयास करने पर पता चला कि वह अचेत है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके का निरीक्षण किया और शव को उपजिला अस्पताल भेजा गया। प्रथम दृष्टया युवक की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है।



