Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में कड़कड़ाती सर्दी का दौर जारी है। आज सोमवार सुबह प्रदेश के अनेक जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया और बर्फीली हवाओं ने सामान्य जनजीवन को थाम सा दिया। ऐसे में कई जिलों में सर्दियों को देखते हुए जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर छुट्टियों की घोषणा कर दी। बीकानेर संभाग के दो जिलों श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ में 10 जनवरी तक छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया गया है।


हनुमानगढ़ में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां कर दी गयी है। वहीं श्रीगंगानगर में 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियां घोषित की गयी है। इसी तरह बूंदी में भी दो दिनों की छुट्टियां घोषित कर दी है।
वहीं आंगनबाड़ी में भी छोटे बच्चों को 10 जनवरी तक अवकाश दे दिया गया है। ऐसे में बीकानेर जिले में नन्हें बच्चे अब कलक्टर दीदी की और आश लगाए देख रहे है कि हमारी दीदी अब छुट्टियों की घोषणा करती है। खबर लिखे जाने तक इस सम्बंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बीकानेर में बीती रात से बर्फीली हवाओं के कारण सुबह कोहरे की चादर दिखी। सुबह 10 बजे तक कोहरे की चादर शहर पर दिखी। वहीं सूर्य भगवान ने 12 बजे तक दर्शन नहीं दिए। जिसके बाद सूर्य भगवान सामने आए वो भी आम दिनों के मुकाबले काफी कम।
ऐसे में बीकानेर के नन्हें बच्चे लगातार इंतजार कर रहे है कि कलक्टर दीदी क्या घोषणा करती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता नितिन वत्सस ने कलक्टर के निर्णय को लेकर कटाक्ष किया है। जिसमें वत्सस ने कहा कि आंगनबाड़ी के बच्चों को सर्दी लगती है लेकिन स्कूलों के बच्चों को सर्दी नहीं लगती है।



