Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरकार की योजना का लालच देकर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में तुलसीराम,हजारीराम,मायाश्री,सुशीला देवी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवदी पक्ष की और से सुमित्रा देवी,प्रेम,सांवरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 नवंबर 2024 को उप पंजीयक कार्यालय की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उनकी संयुक्त कृषि भूिम रोही केशरदेसर जाटान में है। जहां पर 5.25 हैक्टर सिङ्क्षचत कृषि भूिम जहां पर ट्यूबवैल भी लगा हुआ है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने हरियाणा सरकार की योजना का लालच देकर जमीन के अपने नाम करवा लिया और पैसे नहीं दिए,चैक दिए गए थे जो कि बाउंस हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



