Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने और हवाई फायर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में गिरधारीलाल ने नत्थूसिंह, ओमसिंह पुत्र नत्थूसिंह, भगवानसिंह, मैनसिंह पुत्र आसू सिंह व आनंद नाई सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 दिंसबर की शाम को करीब पौने पांच बजे के आसपास की है।


परिवादी ने बताया कि वह मूल रूप से जोधपुर का रहने वाला है। पिछले करीब 15 वर्षों से आम्बासर गांव में मोटर वाइंडिंग का कार्य कर रहा है। उसने करीब चार वर्ष पहले अपनी दुकान के सामने स्थित एक खाली प्लॉट को इकरारनामे के जरिए खरीदा था, जिस पर पिछले तीन वर्षों से बिजली कनेक्शन भी है। वर्तमान में उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था।रिपोर्ट के अनुसार 12 दिसंबर को शाम को आरोपी बिना नंबर की सफेद कैंपर व दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर म पर पहुंचे।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने हवाई फायर किया और जबरन खिड़की खोलकर घर में घुस गया। इस दौरान आरोपियों ने घर में मौजूद महिला के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की तथा करीब 1-2 तोला सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने पड़ोसियों के घरों पर पथराव किया और खिड़कियां तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



