Bikaner News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन मेन गेट के सामने सुभाषपुरा पार्क में नेता जी सुभाष कला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। उपाध्यक्ष साड़ीवाल द्वारा बताया कि बुधवार को कुम्भकर्ण वध ,लक्ष्मण-मेघनाद यद्ध में मेधनाद का वध, अहिरावण-हनुमान युद्ध हुआ।


हनुमान के रोल में विवेक डावरा,राम के रोल में तरुण झा, लक्ष्मण के रोल में हितेश्वर सिंह राठौड़(हितु बन्ना), देवी के रोल में ललित, मेघनाथ के रोल में शंकर सिंह , सुग्रीव के रोल में पंडित हरिकिशन, जामवंत के रोल में अमित साड़ीवाल, रावण के रोल में ओम चौधरी, अंगद के रोल में राजेश चौहान ,अहिरावण के रोल में सुरेन्द्र कुमार(अक्षय),मकरध्वज के रोल में वेदांत तिवाड़ी कुम्भकर्ण के रोल में प्रेम नाथ योगी कलाकार रोल में रहे साथ मे बाल कलाकार भी उपस्थित रहे।
रामलीला में नेता जी सुभाष कला मंडल के अध्यक्ष डी के बोबरवाल, उपाध्यक्ष राहुल साड़ीवाल, सचिव जगदीश शर्मा, डारेक्टर मोसिन खान, सह डारेक्टर पंकज मोदी, कोषाध्यक्ष संजीव पराशर, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सह सचिव हितेशवर सिंह राठौड़, प्रचार मंत्री प्रेम नाथ योगी ओर नेता जी सुभाष कला मंडल के वरिष्ठ कलाकार, लीलाधर, हरिकिशन, अमन सिंह, विजय सैन,जयाराम, पेंटर सुरेश, अमित, करण सिंह,रामु, मनीष रावत,भरत, गौतम डीजे साउंड, शिव जी लाइट ,सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने बीकानेरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति के इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनें।






