Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस टीम ने दबिश देकर डोडा के साथ दो को पकड़ा है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस टीम ने थानाधिकारी धीरेन्द्र ङ्क्षसह के नेतृत्व में की है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रानी बाजार क्षेत्र में अंडर ब्रिज के पास बाड़े में अवैध डोडा की सप्लाई की जा रही है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी। जहां पर दो प्लास्टिक कट्टे मिले। जिन्हें तलाशी ली गयी तो 33 किलो से अधिक अवैध डोडा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा के साथ जेठाराम और जसवीर कौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।





