Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में रानीबाजार निवासी अरूण सुथार ने जगदीश,धीरज,एके अग्रवाल,वाई के नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना एसबीआई बैंक केईएम रोड़ पर 31 दिसंबर 2024 से 10 अगस्त 2025 के बीच की हे।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जयपुर के एक बैंक से टर्मलोन प्लस लिमिट सब्सिडी के साथ दिलवाने का झासा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके पास से लोन एप्लिकेशन,प्रोसेडि़ंग फीस के नाम पर 8 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



