Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जैसे-जैसे सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ रहा है लोग डिजीटल हो रहे है। वेसे-वैसे डिजीटल तरीकों से ठगी के तरीके भी बदल रहे है। सोशल मीडिया पर प्रलोभन देकर लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला आज बीकानेर से भी सामने आया है।


जहां पर पांच रूपए के नोट पर 21 लाख का प्रलोभन दिया गया। जिसके बाद पीडि़त ठग की चाल में फसता चला गया और ठगी का शिकार हो गया। गंगाशहर क्षेत्र में रहने वाले रामस्वरूप ने फेसबुक चलाते समय एक विज्ञापन देखा। जिसमें लिखा गया था कि पांच रुपए का पुराना नोट (जिस पर ट्रैक्टर का चित्र छपा हो) देने पर 10 से 11 लाख रुपए तुरंत मिल जाएंगे।
रामस्वरूप के मन में लालच आ गया। उसने फेसबुक पोस्ट पर बताए अकाउंट पर संपर्क किया। इसके बाद शनिवार रात को उसके पास एक फ़ोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई से बोल रहा एजेंट बताया। कहा, कि यदि उसके पास ट्रैक्टर वाला पुराना पांच रुपए का नोट है तो बदले में 21 लाख रुपए दिए जाएंगे। ठग ने रामस्वरूप से प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहले 5 रुपए भेजने के लिए एक बारकोड भेजा। इसके बाद ठग ने कहा कि गाड़ी रुपए लेकर रवाना हो गई है, आपको रास्ते में मिल जाएगी।
अगली सुबह फिर फोन आया कि गाड़ी लोकेशन आउट है, उसे ट्रैक करने के लिए 7500 रुपए और भेजने होंगे। रामस्वरूप ने फिर बातों में आकर रुपए भेज दिए। इसके बाद ठग ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया। साइबर पुलिस के अनुसार पुरानी मुद्रा या नोट या सिक्के आदि के बदले मोटी रकम देने के झांसे में नहीं पड़े।



