Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर करीब 37-38 साल के व्यक्ति ने फांसी लगा ली। इस सम्बंध में थानाधिकारी विश्वजीत ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है।


सूचना पर पुलिस टीम रेलवे माल गोदाम रोड़ स्थित व्यक्ति के घर पर पहुंची तो गेट बंद था। पुलिस ने गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया तो व्यक्ति फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने शव को साामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल व्यक्ति के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।






