आदर्श विद्या मन्दिर में संघ शताब्दी वर्ष व विजयादशमी पर्व का ऐतिहासिक उत्सव-Bikaner News 

Bikaner News शून्य से शतक तक संघ की प्रेरणादायी यात्रा का स्मरण
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रायसर मार्ग स्थित आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक, नोखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव और विजयादशमी पर्व का आयोजन गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम वंदना सभा में आरम्भ हुआ, जहां भैया ने देशभक्ति गीतों, भजनों और प्रेरणादायी विचारों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सम्पूर्ण प्रांगण राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से गूंज उठा। परंपरागत शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। आचार्य किशन सिंह उद्बोधन देते हुए कहा कि शस्त्र केवल युद्ध और शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि धर्म रक्षा, न्याय स्थापना और राष्ट्र गौरव के संवाहक हैं। शस्त्र पूजन से शक्ति और शांति का अद्वैत संदेश पुष्ट होता है।

 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजेश स्वामी ने शून्य से शतक तक” विषय पर विस्तारपूर्वक विचार रखते हुए संघ की ऐतिहासिक यात्रा का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि 1925 में डॉ. हेडगेवार द्वारा लगाया गया संघ का बीज आज शताब्दी वर्ष में वटवृक्ष बन चुका है। यह यात्रा त्याग, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की अद्वितीय मिसाल है, जो आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत है।

प्रधानाचार्य आशीष डागा ने कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि समाज को जोडऩे वाला, संस्कृति को जीवित रखने वाला और राष्ट्रीय चेतना को प्रखर बनाने वाला आंदोलन है। विद्यालय स्तर पर ऐसे उत्सव विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम व अनुशासन की चेतना जगाते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य अक्षय गहलोत ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय आचार्य व भैया उपस्थित रहे । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!