Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन के लिए दस्तावेज में हेरफेर कर खुद को किसी और का बेटा बताते हुए कृषि भूमि अपने नाम से दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


परिवादी मंजूरा पुत्री हबलू उर्फ अब्दुले खां पत्नी कासिम खां ने पुलिस को बताया कि बदरखां पुत्र मोहम्मद खां निवासी सरदारपुरा ने अपने आप को हबलू उर्फ अब्दुले खां का पुत्र बताकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए और आरोपी ने धोखाधड़ी और छल से निम्न कृषि भूमि अपने नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करवा ली और लगभग 48 बीघा जमीन को अपने नाम पर करवा लिया।
पीडि़ता का कहना है कि आरोपी ने एक सुनियोजित साजिश के तहत उसके पति की पहचान का दुरुपयोग किया और राजस्व विभाग में जाली पत्रावली पेश करवा दी, जिसके आधार पर उसके परिवार की पुश्तैनी जमीन को अपने नाम करवा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



