Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गौचर भूमि के अराजीराज करने को लेकर बीकानेर कलेक्ट्रेट पर गोपाल यज्ञ होगा। जिसको लेकर बीते दिनों से लगातार जनजागरण अभियान जारी है। गोचर समिति से जुड़े लोग लगातार कार्यक्रम की तेयारियों मेें जुटे है। इसी बीच राष्ट्रीय संत और महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने एक वीडियो जारी कर गोपाल यज्ञ को लेकर आमजन को निमंत्रण दिया है।


सरजूदास महाराज ने अपने फेसबुक के माध्यम से एक वीडियो प्रसारित किया है। जिसमें कहा गया है कि कल 2 दिसंबर को गौचर को बचाने के लिए एक यज्ञ गोपाल यज्ञ कलेक्टे्रट के सामने होगा। जिसमें सभी गौभक्त सनातनी अवश्य रूप से पहुंचे।
सरजूदास महाराज ने वीडियो में कहा कि कोई राजनीतिक फायदा लेने वाले लोग इस कार्यक्रम में ना पहुंचे क्योंकि ये राजनीति मुद्दा नहीं है बल्कि ये हमारी गाय,गौचर और सनातन से जुड़ा मुद्दा है। बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के कोई भी व्यक्ति पहुंच सकता है। सरजुदास महाराज ने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए यह कार्यक्रम नहीं है।
राजनीतिक दलों से हमारा कोई विरोध नहीं है हमारा विरोध नीति से है जो कि गोचर की जमीन को दबाने के लिए बनी है। बता दे कि बीते दिनों सरजुदास महाराज द्वारा भिक्षा यात्रा भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निकालते हुए जनजागरण अभियान भी चलाया गया था।



