Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आगे चल रही बस द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से बाइक के बस भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर के नोखा रोड़ की है। जहां पर 15 नवंबर की शाम को मुकेश नाम का युवक बाइक पर जा रहा था। इस दौरान उसके आगे एक बस चल रही थी। बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे बाइक सवार युवक की बाइक बस से भिड़ गयी और वह गिर गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सम्बंध में पाबुबारी के बाहर हरिराम मंदिर के पास रहने वाले पवन हाटीला पुत्र जेठाराम हाटीला ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सवाईसिंह को दी है।








