Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को सड़क किनारे खड़े चचेरे भाई-बहनों को कार द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में दो भाईयों की मौत हो गयी। वहीं दो बहनें गंभीर घायल हो गयी है। घटना जसरासर पुलिस थान क्षेत्र के उड़सर कैंप पर शनिवार की देर रात की है। जहां पर सड़क के किनारे पर चचेरे भाई-बहन खड़े थे ओर बातचीत कर रहे थे।


इसी दौरान जसरासर की और से एक गाड़ी आई और लापरवाही से चलाते हुए चारों को टक्कर मार दी। जिससे सभी को गंभीर चोटें आयी है। गंभीर हाल में चारों को अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान दो भाईयों की मौत हो गयी। वहीं दो बहनें घायल हो गयी है। इस सम्बंध में बृजलाल पुत्र परताराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि शनिवार की रात को उसका बेटा जोगाराम बाइक से आ रहा था। इसी दौरान उड़सर कैंप पर पहले से बजंरग,प्रेमाराम,करीना,कमला,बाबूलाल,नानूराम पहले से खड़े थे। इसी दौरान जसरासर की तरफ से कार जो कि तेज गति से लापरवाही से चलाते हुए सड़क के साइड़ में खड़े सभी भाई-बहनों को टक्कर मार दी। जिनमें जोगाराम,बजरंग लाल की मौत हो गयी। वहीं करीना,कमला को गंभीर चोटें आने के कारण पीबीएम रैफर किया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






