Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डीवाईएसपी पदोन्नत होकर एएसपी बन गए है। जिनमें बीकानेर के चार पुलिस अधिकारी शामिल है। बीकानेर रेंज में कार्यरत चार डीवाईएसपी पदोन्नत होकर एएसपी बन गए हैं। दो एएसपी को भी सलेक्शन स्केल मिला है।


इस सम्बंध में संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने आदेश दिए है। जिनमें 38 डीवाईएसपी को पदोन्नत कर एएसपी बनाया गया है। इस संबंध में 13 जनवरी को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में अभिशंषा की गई थी। आरपीएस सेवा की सीनियर स्कूल की वर्ष, 25-26 की रिक्तियों पर जूनियर स्कूल से सीनियर स्कूल में वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया गया है।
बीकानेर रेंज के चार पुलिस अधिकारी पदोन्नत होकर एएसपी बने है। जिनमें बीकानेर रेंज के खाजूवाला में सीओ अमरजीत चावला, बीकानेर जीआरपी सीओ राहुल यादव, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सीओ प्रशांत कौशिक और हनुमानगढ़ के रावतसर सीओ सुभाष गोदारा पदोन्नत होकर एएसपी बन गए हैं। इसके अलावा 22 आरपीएस अधिकारियों की सीनियर स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नति हुई है। इसमें बीकानेर में एएसपी गंभीर अपराध के पद पर तैनात अंजुम कायल और रेंज आईजी ऑफिस में लीव रिजर्व एएसपी सौरभ तिवाड़ी शामिल हैं।


