Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पडोस में रहने वाले नाबालिग बच्चों के चुरा लेने और सूने प्लॉट में फेंक देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले सुशीला कुमार ने पांच नाबालिग बच्चों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 11 अक्टूबर को बंगलानगर क्षेत्र की है। प्रार्थी ने बताया कि नाबालिग बच्चे उसके घर में घुसे और घर से डेढ़ लाख रूपए चुरा लिए। जिसके बाद जब प्रार्थी की पत्नी मौके पर पहुंच गई तो बच्चों ने पैसे पास के खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।