Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आमजन को डराने के लिए फायरिंग करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के मुकाम में 13 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में पुलिस अधिकारी सुरेश भादू ने मदन,सुरेश,सचिन,दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने मुकाम में आमजन के जीवन को खतरे में डालते हुए फायरिंग की। प्रार्थी के अनुसार आरोपी पहले भी सिडिकेंट के माध्यम से संगठित अपराध की वारदाते कर चुके है। प्रार्थी ने बताया कि एक आरोपियों ने एक गिरोह के रूप में फायरिंग की। जिससे श्रद्धालुओं का जीवन संकट में दिखाई दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






