Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली का तार टूटकर गिरने से युवक की मौत के बाद नोखा क्षेत्र में बिजली का तार फिर से टूटने की खबर सामने आयी है। घटना माडिया गांव से जुड़ी है। जहां पर विद्युत लाईन का तार टूटकर गिर गया। तार टूटकर गिरने से बिजली की लाइन की चिंगारियों से आसपास के क्षेत्र में आग लग गयी।



जानकारी के अनुसार आसपास के करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में आग लग गयी। आग लगने से कई खेतों की बाड़ जलकर राख हो गयी। इसी आग की चपेट में आ जाने से एक गाय की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग,ओंकार विश्नोई और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची ओर आग पर काबूू पाया। किसानों ने नुकसान के मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद भी पटवारी फिलहाल मौके पर नहीं पहुंचा है।



