Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अनियंत्रित होकर कार के पलटने और बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर बाईपास के पास की है। इस सम्बंध में मृतका के बेटे मालचंद ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके माता-पिता कार से जा रहे थे। इसी दौरान जब नापासर बाईपास के पास पहुंचे तो अचानक से गाड़ी के आगे पशु आ गया।
जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गयी। इस हादसे में उसके माता-पिता को चोटें लगी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी माँ चंपा देवी की मौत हो गयी। वहीं पिता को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।