Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंदिर के पुजारी और उसके पोते के साथ मारपीट करने और सिर पर वार करने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को पांच बजे केे आसपास की है। । जहां पर मोखमपुरा बस स्टैंड के पास स्थित मंदिर के वृद्ध पुजारी पन्नालाल और उसके पोते श्यामसुंदर के साथ मारपीट की गयी है। इस मारपीट में वृद्ध पुजारी केे सिर पर गंभीर चोटें आयी है। वहीं श्यासुंदर के भी शरीर पर गंभीर चोटे है। जिसके चलते दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर किया गया है। वृद्ध की हालात गंभीर बताई जा रही है।








