Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में पिता-पुत्र के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे पंजाबी मोहल्ले की हे। जहां पर शाम को एक मकान में पिता-पुत्र के सांदिग्ध अवस्था में शव मिले है। प्रारम्भिक तौर पर अत्यधिक शराब पीने से मौत होना बताया जा रहा है।


हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार बस स्टैंड के पीछे वार्ड 20 के एक मकान में पिता-पुत्र मृत अवस्था में पड़े हैं। मृतकों की पहचान रामचंद्र उफऱ् राम और उसके 30 वर्षीय पुत्र राजपाल उफऱ् भोलू के रूप में हुई। पिता-पुत्र फ्रूट का ठेला लगाते थे। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद शव मोर्चरी भिजवाए।






