Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को घंटो मंथन और शास्त्रार्थ के बाद पुष्करणा समाज के सामूहिक विवाह यानि पुष्करणा सावे की तिथि घोषित कर दी है। जस्सोलाई तलाई के पास स्थित महादेव मंदिर में घंटो के शास्त्रार्थ के बाद 10 फरवरी 2026 की तारीख तय की गयी है। जिस पर अब राजपरिवार की सहमति ली जाएगी। जिसके बाद सभी मांगलिक कार्यो का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। शुभ मुहूर्त के लिए देर रात तक जस्सोलाई तलाई के पास स्थित मंदिर में लोगों का हुजूम देखने को मिला। इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई ताकि बाहर खड़े समाज के लोग भी इसे देख सकें।


दरअसल हर दो साल में पुष्करणा समाज का यह सामूहिक विवाद होता है। जिसे पुष्करणा सावे का नाम दिया गया है। विजयादशमी के दिन ही इस सावे की तिथि तय करने के लिए प्रकांड पंडि़तों के बीच शास्त्रार्थ होता है। जिसके बाद एक-दूसरे की बताई गई तिथि में किसी भी तरह का दोष,गुण,अवगुण पर चर्चा होती है और उसके बाद मुहूर्त की तारीख एकराय होकर तय की जाती है। यह परंपरा बीकानेर में सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है। पुष्करणा सावे पर शहर को एक ही छत माना जाता है और उत्सव स्वरूप पुरा शहर सजा-धजा दिखाई देता है। हर घर में शादी समारोह होता है।
बीती रात को शास्त्रार्थ चर्चा में जुगल किशोर ओझा,पंडि़त अशोक ओझा,पंडि़त राजेन्द्र किराडू,सुशील किराडू सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहें।



