
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस ने आज प्रदेश के 45 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जिसमें बीकानेर शहर और देहात अध्यक्षों की घोषणा की गयी है। शहर में मदन गोपाल मेघवाल और देहात में बिशनाराम सियाग को जिम्मेवारी दी गयी है। जिसके बाद लगातार दोनो अध्यक्षों को बधाई दी जा रही है। मेघवाल और सियाग के समर्थकों ने नवनियुक्त अध्यक्षों से मिलकर बधाई दी। कांग्रेस नेता ताहिर हसन,यूनुस अली,निवर्तमान पार्षद मनोज जनागल,अजय गौड़,निवर्तमान पार्षद ने मिलकर मदन गोपाल का मुंह मिठा और माल्यार्पण कर बधाई दी। वहीं निवर्तमाान पार्षद अब्दुल वाहिद बबलू,सुनील गेधर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने
मदन गोपाल औैर बिशनाराम को बधाई दी। बता दे कि मदन गोपाल मेघवाल 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से लगातार पार्टी में सक्रिय रूप से जुड़े रहें जिसका आज उन्हें इनाम मिला है। वहीं बिशनाराम के प्रथम कार्यकाल से प्रभावित होकर संगठन ने फिर से उन्हें रिपीट किया है।





