Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूचन्द्र दास की हत्या के विरोध में अब देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए है। लगातार केन्द्र सरकार से हिंदूओं की सुरक्षा और हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के जस्सुसर मंडल द्वारा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनूस खान का पुतला दहन किया गया औेर दीपूचन्द्र दास को श्रद्धाजंलि दी गयी। कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष कमल साध ने बताया कि जस्सुस मंडल द्वारा आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया और यूनूस खान का पुतला दहन किया गया। साध ने केन्द्र सरकार पर कार्रवाई की मांग की और कहा कि केन्द्र सरकार और भाजपा के नेता इस पर मौैन क्यों है।


वहीं पूर्व शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार से हिंदू बांग्लादेश में असुरक्षित है और आए दिन अत्यचार के शिकार हो रहे है। ऐसे में हम केन्द्र सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस मामलें हस्तक्षेप करें और हमारे हिंदू भाईयों को सुरक्षित तरीके से देश में लाए। गहलोत ने मांग की है कि अगर जरूरत पड़े हमारी सेना को वहां पर उतारा जावे और हमारे हिंदू भाईयों को सुरक्षित तरीके से देश में लाया जावे इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी की।



