Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल लगातार अव्यवस्थ और लापरवाही के चलते सुर्खियों में है। बीते दिनों हुए टेबल पर रखी पर्ची के वीडियो के बाद अधीक्षक ने एक कार्मिक को हटा दिया था।


अब इस मामले को लेकर लैब एचओडी डॉ. तरूणा स्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसमें डॉ. स्वामी लैब कर्मचारी को यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि रात को 12 बजे के बाद लैब का चेनल गेट बंदकर सो जाया करो, बाकी मैं देख लूंगी। डॉ. तरूणा स्वामी के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता अरूणा व्यास ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी.घीया द्वारा लैब टेक्रीशियन को हटाने की गई कार्यवाही पर सवाल उठाया और कहा कि बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की सजा छोटा कर्मचारी क्यों भुगते। क्यों नहीं जिम्मेदार को वहां से हटाया जाए
कांग्रेस नेता अरूण व्यास ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुरेन्द्र वर्मा को फोन कर इसकी जानकारी दी और निलंबित करने की मांग की। व्यास ने कहा कि समय रहते अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बता दे कि बीते दिनों युवा मोर्चा की टीम ने रात के समय में औचक निरीक्षण पीबीएम का किया। निरीक्षण के दौरान लैब में टैबल पर कार्मिक की बजाय पर्ची रखी हुई थी। जिस पर लिखा हुआ था कि सेेंपल टेबल पर रख देवें रिपेार्ट सुबह मिल जाएगी।



