Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पब्लिक पार्क के गेट के पिलर से कार के भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीकाणा चौपाटी के पास पब्लिक पार्क के गेट की है। जहां पर एसपी के आवास की तरफ से आईजी ऑफिस की तरफ जाने वाली सड़क पर बीकाणा चौपाटी के पास बने पब्लिक पार्क के गेट के पिलर से कार भिड़ गयी। जिससे पिलर गिर गय और कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के लोगों के सहयोग से कार को साइड में कर यातायात सुचारू किया गया।





