Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के मुंदड में 3 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में दूदावास निवासी शिवराज ने मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि मोहन ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार हुक्माराम, गीता, अनुशिया घायल हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





