Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर मुख्य सड़क पर टोल नाका के पास शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल हुए नापासर निवासी घनश्याम सोनी की पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घनश्याम सोनी मोटरसाइकिल पर बीकानेर से नापासर आ रहे थे।


टोल नाका पार करने के बाद गाढ़वाला पेट्रोल पंप के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारजनों द्वारा उन्हें तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में मृतक के बेटे रामकिशन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



