Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर आरडी 264 के पास की है। जहां पर शुक्रवार रात को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।


जानकारी के अनुसार कपूरीसर का रहने वाला रामनिवास बाइक पर लूणकरणसर की ओर से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल को तुरंत उपजिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


