Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा जब्त किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में नोखा थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज की टीम ने डीएसटी की सूचना पर की है। पुलिस ने रोड़ा गांव के पास एक खाली जमीन में लावारिस हालात में बोलेरो खड़ी मिली।


जिसे तलाशी लेने पर लावारिस खड़ी बोलेरो में 9 कट्टे भरे हुए मिले। जिन्हें जांच के दौरान कट्टों में करीब 180 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस ने आरजे-21 नंबर की बोलेरो और डोडा को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार टायर पंचर होने के कारण गाड़ी को सूनसान जगह पर खड़ा किया गया था। पुलिस अब गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक की तलाश में जुटी है।






