Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से जुए के पैसे भी बरामद किए गए है। यह कार्रवाई खाजूवाला क्षेत्र में की गयी है। जहां पर पुलिस टीमों ने पांच स्थानों पर दबिश देकर 19 को गिरफ्तार किया है तथा पांच अलग-अलग मुकदमें भी दर्ज किए है।


थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत के अनुसार रविवार को सट्टे की खाईवाली करने वालों के खिलाफ खाजूवाला पुलिस उपअधीक्षक अमरजीत चावला के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई। तीनों टीमों ने खाजूवाला के मीणा मार्केट, सिनेमा हॉल के पास व रावला रोड़ सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 19 जनों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में निर्मल सिंह मजबी सिख, अजय कुमार अरोड़ा, गफार खां, लेखराम नायक, भंवरलाल नायक, भुपेन्द्र जाट, नीरज अरोड़ा, प्रेम प्रकाश भील, कानाराम भील, नूर मोहम्मद, गिरधारी लाल जाट, करण नायक, दीपक कुमार अग्रवाल, विशाल ब्राह्मण, गोपाल लुहार, दलीप सिंह रायसिख, विष्णु कुमार अरोड़ा, सुरेश कुमार ओड़ व रघु मजबी सिख को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में पांच मुकदमें दर्ज किए है। कार्रवाई के दौरान 18 हजार 510 रुपए भी बरामद किए हैं।






