Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रात को सो रहे व्यक्ति की चारपाई पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में हिंयादेसर निवासी मानाराम गोदारा ने मुकेश,मनोज व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही हिंयादेसर में 29 सितंबर की रात की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि रात को ढ़ाणी में सो रहा था।


इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर आरोपी आए और उससे नशा करने के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने पेट्रोल में साथ लाए पेट्रोल चारपाई पर छिड़का। जिसके बाद आरोपियों ने उसे ज़िंदा जलाने का प्रयास करते हुए चारपाई को आग लगा दी। जैसे-तैसे परिवादी ने भागकर अपनी जान बचाई। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी चारपाई और गाड़ी जला दी। जिसके बाद धमकी दी कि आगे मौका मिला तो मार देंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



