Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में कल दपंति की मौत के बाद एक बार फिर वृद्ध का शव मिला है। आंशका जताई जा रही है कि चोरी के लिए यह हत्या की गयी है। घटना छतरगढ़ धान मंडी के सामने खेत की है। जहां पर 70 वर्षीय वृद्ध उमाराम रहता था। रात को सोया और सुबह मृत अवस्था में मुंह पर पट्टी बांधे हुए मिला है।


इस सम्बंध में सिओ अमरजीत चावला ने बताया कि मुंह पर पट्टी बांधे हुए उमाराम का शव चारपाई पर मिला है। चावला ने बताया कि चोरों ने मुंह पर पट्टी बांधकर उसके खेत से 40 भेड़-बकरियां चोरी कर ली। पट्टी बंधे होने के कारण वृद्ध की दम घुटने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।






