Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर बीते करीब एक माह से एक निजी अस्पताल के बाहर धरना जारी है। जिसकी अगुवाई कांगे्रस के युवा नेता रामनिवास कूकणा कर रहे है। अब रामनिवास कूकणा ने एलान किया है कि सात अक्टूबर को हम हजारों की संख्या में कलेक्ट्री को घेरेंगे। जिसमें आसपास के क्षेत्र से लोग भी पहुचेंगे। इस सम्बंध में एनएयसूआई के जिला अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने बताया कि हम 23 दिनों से लगातार धरने पर है और पीडि़त परिवारों के लिए न्याय की मांग कर रहे है।


ऐसे में अब 7 अक्टूबर को हम हजारों की संख्या में कलेक्ट्री का घेराव करेंगे। बता दे कि बीते 23 दिनों से रामनिवास कूकणा की अगुवाई में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के सामने धरना दिया जा रहा है। धरनार्थियों का आरोप है कि आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के खिलाफ जांच की जावे और न्याय किया जावे। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घेराव में कई कांग्रेसी नेता भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी नेता नहीं आया है।



