Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चलती बस में बुजुर्ग की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के पूगल फांटा बस स्टैंड की है। जहां पर पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद 80 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ रोडवेज बस में सवार होकर घर के लिए निकले। लेकिन रास्ते में चलती बस में ही उनकी सांसें थम गई। काफी देर से कुछ नहीं बोले तो पत्नी को लगा कि पति सो गए। जगाया तो शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। घबराई हुई पत्नी ने ड्राइवर से कहा- पति बात नहीं कर रहे।


अनूपगढ़ निवासी बुजुर्ग गिरधारी जाट कुछ समय से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले वे पत्नी को साथ लेकर बीकानेर के जिला हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने आए थे। इलाज लेने के बाद दोनों बस स्टैंड पहुंचे और अनूपगढ़ जाने वाली रोडवेज बस में सवार हो गए। बस पूगल फाटा बस स्टैंड पहुंची तब पत्नी को पता चला कि पति गिरधर की सांसें थम चुकी हैं। महिला ने ड्राइवर को बताया तो उसने बस को पूगल फांटे के पास रोक दिया।



