Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों बाबा किरोड़ी ने बीकानेर में कई प्लांट पर रेड़ की और नकली डीएपी के हजारों बैग जब्त किए। इस दौरान बाबा को कई नकली खाद,बीज से जुड़ी सूचनाएं भी दी गयी। आज जयपुर से आई एक टीम ने श्रीडूंगरगढ़ में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार कृषि मंडी की एक दुकान में यह छापेमारी की है। जहां पर नकली खाद,बीज की सूचना मिली थी। जिस पर जांच जारी है हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नकली खाद,बीज को लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है। अचानक हुई इस कार्रवाई से कृषि मंडी में हड़कंप मच गया।





