Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज बीकानेर में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इसी कड़ी में आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित की अगुवाई में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला। शिष्टमंडल ने राज्यपाल को बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने और राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ स्थापित करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष पुरोहित ने राज्यपाल को संभाग मुख्यालय पर हाईकोर्ट बेेंच स्थापित करने के कारणो,आधारों और औचित्यों के बारे में संपूर्ण तथ्यों सहित अवगत करवाया।


पुरोहित ने सर्विस टिबुनल को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रश में कुल मामले के 4्र0 प्रतिशत मामले केवल माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा विभाग से जुड़े है जो कि दोनो ही विभाग बीकानेर में है। ऐसे में बीकानेर संभाग मुख्यालय को मिलना चाहिए।
पुरोहित ने बताया कि राज्यपाल ने दोनो मांगो पर आश्वासन देते हुए कहा कि दोनो मामलों को शीघ्र कार्यवाही करेंगे। इस दोरान पूर्व अध्यक्ष गणेश चौधरी, सुरेन्द्र पाल शर्मा, रघुवीर ङ्क्षसह, भंवरलाल विश्नोई, हेमंत सिंह, रवि भाटी, विजयपाल शेखावत, उम्मेश जांगिड़, अरविंद डोगीवाल, रामनिवास, मुखराम कूकणान, सुखदेव व्यास सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।



