Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट को श्री सावित्री जन कल्याण ट्रस्ट, शिवशक्ति पीठ कोटड़ी धाम लुहारवास सीकर का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है। सोनी की यह नियुक्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार तोषावड़ की अनुशंसा पर महामंत्री विजय कुमार तोषावड़ द्वारा की गई है। इस अवसर पर श्री सावित्री जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार तोषावड़, कोषाध्यक्ष शंभुदयाल भामा ने कहा कि सोनी की समाज के प्रति अच्छी सोच एवं उनके द्वारा किए जा रहे लीगल वर्क को ध्यान में रखकर ही ट्रस्ट में विधि सलाहकार की भूमिका दी गई है। अनिल सोनी की इस उपलब्धि पर बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, कैलाश देवाल ,रामकुमार देवाल, रमेश कुमार लांबा, जयप्रकाश जोड़ा, श्रवण कुकरा, जयकिशन रोड़ा, धर्मेश डांवर आदि ने खुशी जताई





