Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। केईएम रोड़ पर दुकान में चुडिया देखने के लिए घुसी तीन महिलाओं द्वारा लाखों की सोने की चूडियां पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में छिपों का मोहल्ला निवासी बलदेव सोनी ने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रजवाड़ा ज्वैलर्स केईएम रोड़ पर 28 सितंबर की शाम की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसकी रजवाड़ा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जहां पर तीन महिलाएं आई और चूडियां देखने लगी। थोड़ी देर बार कहा कि चूडियां पसंद नहीं है और चली गयी। परिवादी ने बताया कि जब चूडियोंं का मिलान किया गया तो चार चूडियां कम मिली। जो कि करीब 40 ग्राम की थी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






